स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जिले में ड्रोन को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विभिन्न मीडियाकर्मी/पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य ड्रोन उड़ान की झूठी खबरों से उत्पन्न हो रही असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करना और आमजन में भ्रम फैलने से रोकना रहा। अधिकारियों ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे केवल सत्यापित सूचना ही प्रकाशित करें और अफवाहों को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब तक जिले में किसी भी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और पत्रकारों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो तत्काल उसका सत्यापन कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति या समूह भ्रामक जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही, जैसे गैंगस्टर एक्ट या रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पिछले सप्ताह कुछ स्थानों पर ड्रोन देखे जाने की सूचना जरूर मिली थी, लेकिन कहीं भी किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारियों और ग्राम सुरक्षा समितियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के जिलों में कुछ खिलौना ड्रोन मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शाहजहांपुर पुलिस ने पूर्व में ड्रोन से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की थी और अब पुनः निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
बैठक के अंत में जनता से अपील की गई कि वे किसी भी असत्यापित सूचना पर विश्वास न करें, और यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
“ड्रोन की अफवाहों को लेकर घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन पूरी तरह चौकस है।” — जिलाधिकारी शाहजहांपुर
“शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” — पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
0 Comments