ब्यूरो रिपोर्ट: अतुल पटेल
लखनऊ, 15 अगस्त।
देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, बालागंज, लखनऊ की ओर से राष्ट्र को समर्पित एक विशेष पहल की गई। अस्पताल प्रशासन ने न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया, बल्कि देश के भविष्य — बच्चों — के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दोहराया।
अस्पताल की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बच्चों की सेहत के साथ-साथ एक स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में अस्पताल से स्वस्थ होकर जाने वाले प्रत्येक बच्चे को एक पौधा उपहार दिया जाता है, जो नए जीवन की शुरुआत के साथ हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक — डॉ. जितेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. एस.एस. चौहान और डॉ. पवन कुमार गुप्ता — ने इस पहल को "स्वतंत्र भारत के प्रति एक जिम्मेदार योगदान" बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का प्रत्येक सदस्य — चाहे डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी या प्रशासनिक कर्मचारी — सभी मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, बल्कि उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण भी प्राप्त हो।
अस्पताल प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस पर यह अपील की कि देश का हर नागरिक बच्चों के बेहतर भविष्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दे।
जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल परिवार की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द! जय भारत!
0 Comments