Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गोष्ठी आयोजित, पुलिस अधीक्षक ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर की अध्यक्षता में एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में जनपद के सभी थानों में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—

“आज के डिजिटल युग में फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधों की रोकथाम केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जागरूकता और सतर्कता से भी संभव है।”

मुख्य बिंदु व दिशा-निर्देश:

1. साइबर अपराध की रोकथाम – फिशिंग कॉल, ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी लिंक्स व सोशल मीडिया अपराध की पहचान कर समय रहते कार्यवाही करने के निर्देश।

2. जन-जागरूकता अभियान – थानों के स्तर पर स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित जागरूकता शिविर आयोजित करने पर बल दिया गया।

3. पीड़ित सहायता एवं त्वरित कार्यवाही – प्रत्येक शिकायत का शीघ्र पंजीकरण कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने तथा पीड़ितों को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश।

4. डेटा सुरक्षा एवं तकनीकी दक्षता – हेल्पडेस्क कर्मियों को आधुनिक साइबर टूल्स, डिजिटल सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं तकनीकी अपडेट की जानकारी देने पर जोर।


5. साइबर पोर्टल की जानकारी – कर्मियों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in), हेल्पलाइन नंबर 1930 और अन्य विभागीय ऑनलाइन पोर्टल्स की उपयोगिता एवं शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

6. C-Tren Training Module – कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल से अवगत कराते हुए बताया गया कि इससे साइबर अपराधों की जांच, तकनीकी साक्ष्य संग्रह, डाटा विश्लेषण और केस निस्तारण की प्रक्रिया अधिक सुदृढ़ होगी।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि—

“साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस और जनता, दोनों को जागरूक रहना होगा। प्रत्येक थाना स्तर पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है ताकि लोग समय रहते सतर्क रहें और धोखाधड़ी का शिकार न हों।”

इस गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों ने भी हेल्पडेस्क कर्मियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments