शाहजहाँपुर, 13 अक्टूबर 2025।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा से जुड़ी आशा कार्यकत्रियों ने तीन वर्षों से बकाया भुगतान न मिलने को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना जारी रखा है। जिला आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर ने जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है कि सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भावलखेड़ा एवं वीसीपीएम शैलेन्द्र कुमार द्वारा वर्षों से आशाओं का भुगतान रोका गया है।
पत्र के अनुसार,
आशा संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि कुष्ठ और फाइलेरिया अभियानों में अधिकारियों द्वारा निजी व्यक्तियों को टीम में शामिल कर भुगतान अपने परिचितों के खातों में भेजा गया। संगठन ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
इसके साथ ही, धरना स्थल पर अनिकेत (एच.बी.) सुपरवाइजर पर भी आशा कार्यकत्रियों के साथ दुर्व्यवहार और धरने में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। संगठन ने बताया कि धरने के दौरान एक आशा कार्यकत्री मनीषा का फोन जबरन छीना गया।
जिला आशा संगठन ने शासन से अनुरोध किया है कि
धरना 8 सितंबर 2025 से लगातार जारी है, परंतु अभी तक किसी अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
0 Comments