Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को दबिश देकर किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एनबीडब्ल्यू संबंधित वाद सं0 284/25 धारा 323, 504, 506 भादवि में वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। दबिश के दौरान सत्यपाल पुत्र बाबूराम फरार हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरेश पुत्र बाबूराम, निवासी मोहल्ला हयातपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 32 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर मारपीट व धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

नाम: सुरेश पुत्र बाबूराम

पता: मोहल्ला हयातपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर

उम्र: लगभग 32 वर्ष

मुकदमा: एनबीडब्ल्यू संबंधित वाद सं0 284/25 धारा 323, 504, 506 भादवि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर

2. उ0नि0 भूपेन्द्र राणा, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर

3. हे0का0 375 बिजेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर

4. का0 2097 अमर कुमार, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर

पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश अभी भी जारी है और शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments