Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांव शाहमऊ में नाली बंद होने से ग्रामीण परेशान, पुलिस से की शिकायत

विशेष संवाददाता: सत्यपाल सिंह

लखनऊ। थाना माल क्षेत्र के ग्राम शाहमऊ में नाली बंद होने से ग्रामीण महिला को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में पीड़िता ने थाना माल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम शाहमऊ निवासी पुष्पा देवी पत्नी रामकिशन पासी का नापदान का पानी वर्षों से बनी नाली के माध्यम से निकलता रहा है। यह नाली बुजुर्गों के समय से ही इसी तरह उपयोग में थी।

पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही रामू पुत्र बकटू पासी और राम सिंह पुत्र पुरई पासी ने उक्त नाली को बंद कर दिया है, जिससे पानी निकलना बंद हो गया है। जब उसने नाली खोलने को कहा तो रामू ने साफ इंकार कर दिया, जबकि राम सिंह ने कहा कि अगर रामू नाली खोलेगा तो वह भी अपनी ओर से नाली खोल देगा।

नाली बंद होने से गंदा पानी रुक गया है, जिससे घर में असुविधा और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़िता ने पुलिस से मौके पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments