स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को बड़े ही रोमांचक अंदाज़ में सरस्वती पब्लिक स्कूल और संत कबीर पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल भावना और उम्दा कौशल का परिचय देते हुए निर्धारित समय तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। खेल के दौरान दोनों टीमों ने 2-2 गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया, जिससे दर्शकों में उत्साह और रोमांच और भी बढ़ गया।
निर्धारित समय तक स्कोर बराबरी पर रहने के बाद विजेता का फैसला ट्राई ब्रेकर के ज़रिए किया गया। ट्राई ब्रेकर के दौरान सरस्वती पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए 7-5 के अंतर से संत कबीर पब्लिक स्कूल को पराजित किया और फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों की फुर्ती, टीमवर्क और संघर्षशीलता ने सभी का दिल जीत लिया।
विजेता टीम को अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, श्री डी.सी. राठौर द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। श्री राठौर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक और निर्णायक मंडल भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
0 Comments