नगर आयुक्त शाहजहाँपुर श्रीमती अपर्णा वर्मा और नगर आयुक्त डॉ. फेबिन दुग्गल के निर्देशन में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे वार्षिक गृहकर एवं जलकर पर 10% की छूट योजना का लाभ बड़ी संख्या में महानगरवासी उठा रहे हैं। यह छूट 30 सितम्बर 2025 तक लागू है।
नगर आयुक्त ने अपील की कि शहरवासी 30 सितम्बर 2025 तक इस योजना का लाभ अवश्य लें और समय पर कर जमा कर नगर विकास में सहयोग दें।
नगर निगम कर विभाग की टीम ने जानकारी दी कि फिलहाल 8 प्रमुख क्षेत्रों – फटक, हाथीखाना, मढ़ा, राठू फटकी, सुखराउज, नई बस्ती, दबका डाका, खिरनीबाग – में विशेष कैंप आयोजित किए गए, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने छूट का लाभ उठाया।
नगर निगम ने बताया कि 10% छूट योजना से नागरिकों को राहत के साथ-साथ शहर के विकास कार्यों के लिए आवश्यक कर संग्रहण में भी वृद्धि हो रही है।
0 Comments