Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केन्द्र शाहजहाँपुर में 18 प्रकरणों की सुनवाई, 3 दम्पति आपसी सहमति से हुए एकजुट


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 सितम्बर 2025।
 पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में सुनवाई का आयोजन किया गया। कुल 18 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 3 दम्पत्तियों को आपसी सहमति से सकुशल विदा किया गया।

मामले संक्षेप में:
1️⃣ थाना निगोही – लगभग 5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। पत्नी मायके में रह रही थी और पति पर मारपीट का आरोप था। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष साथ रहने को तैयार हुए।

2️⃣ थाना तिलहर – डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह। पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया। वार्ता और समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

3️⃣ थाना बण्डा – 9 वर्ष पूर्व विवाह। पत्नी ने मारपीट की शिकायत की। परामर्श केंद्र में वार्ता के बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी सरस्वती, महिला आरक्षी मोनिका तथा समाजसेविका श्रीमती अंशु राजानी उपस्थित रहीं।

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा दम्पत्तियों को आपसी संवाद, समझौता और पुनर्मिलन के लिए प्रेरित किया गया, जिससे तीनों परिवारों में पुनः सौहार्द स्थापित हो सका।

Post a Comment

0 Comments