स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 सितंबर 2025:
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने जानकारी दी कि विश्व कौशल प्रतियोगिता-2026 (World Skill International Competition-2026) के एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में भारत कौशल प्रतियोगिता-2025 (India Skill Competition-2025) का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 में निर्माण, फैशन, आईसीटी, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल और सामाजिक सेवाओं सहित कुल 63 कौशल क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा होगी।
प्रतिभागियों के लिए पात्रता आयु 16 से 23 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक प्रतिभागी भारत सरकार के स्किल इंडिया डिजिटल हब (SkillIndiaDigitalHub) पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
0 Comments