जन-सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं स्थायी समाधान निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
‘जनता दर्शन’ के माध्यम से आमजन को सीधे अपनी बात रखने का अवसर मिल रहा है, जिससे शासन और नागरिकों के बीच विश्वास और संवाद को मजबूती मिल रही है।
0 Comments