Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवरात्रि में विलेख पंजीकरण हेतु 28 सितंबर को कार्यालय खुले रहेंगे, आमजन को सुचारू सेवा सुनिश्चित

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर:
नवरात्रि के अवसर पर सितम्बर 2025 में विलेखों के पंजीकरण हेतु अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि दिनांक 28.09.2025 (रविवार) को कार्यालय सामान्य कार्यदिवसों की भांति खुले रहेंगे। इस दिन विलेख पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि आमजन बिना किसी बाधा के अपने दस्तावेजों का पंजीकरण करा सकें।

जिला प्रशासन ने समस्त उपनिबन्धकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत बार एसोसिएशंस, दस्तावेज लेखक संघ और अन्य संबंधित संस्थाओं को समयानुसार सूचित करें। साथ ही, आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार कर यह सुनिश्चित किया जाए कि अवकाश के दिन भी अधिकतम संख्या में विलेख पंजीकरण किया जा सके।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित दिन में कार्यालय में पहुँचकर अपने पंजीकरण कार्य संपन्न कराएं।

Post a Comment

0 Comments