Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना मदनापुर पुलिस द्वारा 4 नफर वारंटी गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना मदनापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
आज दिनांक 15.09.2025 को थाना मदनापुर पुलिस टीम ने चार वारंटियों को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया। ये सभी अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे और अलग-अलग वादों में वांछित थे। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार वारंटी/अभियुक्त

  1. राजवीर पुत्र महिपाल कढेर, निवासी ग्राम महियावर, थाना मदनापुर, वाद संख्या 454/12, धारा 436 भादवि
  2. महिपाल पुत्र रेवती, निवासी ग्राम महियावर, थाना मदनापुर, वाद संख्या 454/12, धारा 436 भादवि
  3. रामदास पुत्र नन्हेलाल, निवासी ग्राम भेदसराय, थाना मदनापुर, वाद संख्या 2110/20, धारा 279/338/304(A) भादवि
  4. रामनाथ पुत्र महिपाल, निवासी ग्राम भेदसराय, थाना मदनापुर, वाद संख्या 2110/20, धारा 279/338/304(A) भादवि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 अंकित चौधरी, थाना मदनापुर
  • का0 2173 रोनिश, थाना मदनापुर
  • का0 2807 भानू प्रताप सिंह, थाना मदनापुर

शाहजहाँपुर पुलिस का संकल्प है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और न्यायालयीय आदेशों के अनुपालन हेतु ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments