Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की सुनवाई, 4 दंपतियों के विवाद सुलझे


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु सुनवाई आयोजित की गई। कुल 24 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनमें 4 दंपतियों ने आपसी सहमति से समझौता कर पुनः साथ रहने का निर्णय लिया

प्रमुख मामले

1️⃣ थाना खुटार: 30 वर्ष पूर्व विवाहित दंपति में पति पर दूसरी शादी करने और पत्नी के कैंसर उपचार में लापरवाही का आरोप था। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हुए।

2️⃣ थाना पुवायां: पत्नी ने पति पर शराब पीने, मारपीट और खर्च न देने का आरोप लगाया। परामर्श के बाद दंपति ने मिलकर समस्या सुलझाने का निर्णय लिया।

3️⃣ थाना खुदागंज: पति द्वारा शराब पीने और मारपीट करने की शिकायत थी। वार्ता के बाद दोनों ने सुलह कर लिया।

4️⃣ थाना निगोही: पति पर छोटी बातों पर झगड़ा करने और खर्च न देने का आरोप लगा। परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दंपति में समझौता हुआ।

इस दौरान महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी और महिला आरक्षी मोनिका मौजूद रहीं।
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य दंपतियों को संवाद और समझदारी से संबंध सुधारने का अवसर प्रदान करना है।

Post a Comment

0 Comments