Breaking News

5 से 31 अक्टूबर तक शाहजहाँपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 26 सितंबर 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को माइक्रो प्लान स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने और अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।

प्रमुख तिथियाँ

  • 05 से 31 अक्टूबर 2025 : विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान
  • 11 से 31 अक्टूबर 2025 : दस्तक अभियान (घर-घर जागरूकता)

डीएम के निर्देश

  • मलेरिया प्रभावित गांवों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों (आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) की कार्यप्रगति की नियमित मॉनिटरिंग हो।
  • लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान की रूपरेखा

  • स्वास्थ्य विभाग के साथ कृषि, पशुपालन, नगरपालिका, पंचायती राज आदि विभागों की समन्वयता।
  • फॉगिंग, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी की विशेष व्यवस्था।
  • टीम दस्तक द्वारा घर-घर जाकर कूलर, पुराने बर्तन, गमले, टायर, फ्रिज की ट्रे आदि की जांच।
  • एई/जेई/बुखार रोगियों की पहचान कर तुरंत 102/108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजना।
  • बच्चों, महिलाओं व आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करना

निगरानी एवं सहयोग

अभियान की निगरानी WHO, UNICEF सहित अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments