शाहजहाँपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के अंतर्गत संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत थाना मदनापुर में दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी से दोनों अभियुक्तों को कठोर सजा दिलाई गई।
माननीय न्यायालय ए.एस.जे.-43 में मॉनीटरिंग सेल, थाना मदनापुर पुलिस और अभियोजन विभाग ने साक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्रस्तुत कर प्रभावी पैरवी की। परिणामस्वरूप न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को 20-20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 15-15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
यह सफलता पुलिस महानिदेशक के आदेश, बरेली ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी के कुशल पर्यवेक्षण में संभव हुई।
यह निर्णय महिला एवं बालिका सुरक्षा के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति और मिशन शक्ति 5.0 के तहत न्याय सुनिश्चित कराने की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
शाहजहाँपुर पुलिस का यह प्रयास महिला संबंधी जघन्य अपराधों में त्वरित एवं कठोर न्याय की दिशा में एक उदाहरणीय उपलब्धि है।
0 Comments