उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पुलिस विभाग लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.09.2025 को थाना गढ़िया रंगीन, जनपद शाहजहाँपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कु0 दिपांशी, जन कल्याण इण्टर कॉलेज, कस्बा गढ़िया रंगीन, शाहजहाँपुर की कक्षा 11 वीं की छात्रा, को एक दिवसीय थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
मिशन शक्ति का उद्देश्य:
थाना प्रभारी का संदेश:
“मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाकर न केवल उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है, बल्कि उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। पुलिस सदैव महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।”
इस आयोजन से कु0 दिपांशी को पुलिस कार्यप्रणाली का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। साथ ही, कार्यक्रम से उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं में यह संदेश गया कि पुलिस उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति गंभीर है तथा मिशन शक्ति उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
0 Comments