शाहजहाँपुर, 28 सितम्बर 2025
महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत थाना पुवायाँ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आस्था सक्सेना, पुत्री श्री शैलेंद्र कुमार, निवासी तिराहा बाजार पुवायाँ को प्रतीकात्मक रूप से एक दिवस की थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
इस पहल का उद्देश्य समाज में महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं में आत्मविश्वास तथा कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
थाना पुवायाँ पुलिस ने आश्वस्त किया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वे निरंतर प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
0 Comments