शाहजहाँपुर, 28 सितम्बर 2025
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत आज थाना खुदागंज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर लाला हरिराम इंटर कॉलेज की छात्रा अवनी को एक दिवसीय थाना प्रभारी, जैन इंटर कॉलेज की राधिका मिश्रा को एक दिवस अधिकारी और एसपीआरएल पब्लिक स्कूल की साध्या को महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
थाना प्रभारी खुदागंज ने कहा, “मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाकर न केवल उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है, बल्कि उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।”
इस कार्यक्रम से अवनी और अन्य छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी मिली। उपस्थित छात्राओं और महिलाओं में यह संदेश गया कि पुलिस उनके अधिकारों और सुरक्षा को लेकर गंभीर है और मिशन शक्ति उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
0 Comments