Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुवायाँ पुलिस ने धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्त को मोहम्मदी मोड़ फ्लाईओवर के पास दबोचा



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में की गई।

  • मूल प्रकरण

    • 13.12.2024 को कमलदीप शुक्ला निवासी पुवायाँ ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
    • आरोप था कि बी.के. सिंह और अन्य ने वी.के. सिंह पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, बरेली मोड़, शाहजहाँपुर में फर्जी एडमिशन व जॉइनिंग के नाम पर धोखा दिया।
    • प्रारंभिक रूप से धारा 420 भादवि में मुकदमा दर्ज हुआ, जो विवेचना के बाद धारा 467/468/471 भादवि में परिवर्तित किया गया।
  • गिरफ्तारी की कार्रवाई

    • 13.09.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त मोहम्मदी मोड़ फ्लाईओवर के पास फरार होने की फिराक में है।
    • पुलिस टीम ने शाम 6:10 बजे मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया और आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • नाम: बी.के. सिंह उर्फ बालकिशोर सिंह ठाकुर
  • उम्र: लगभग 42 वर्ष
  • पता: ग्राम रावत पार, थाना लार, जिला देवरिया
  • वर्तमान पता: सेक्टर-5E/25-24, वृंदावन कॉलोनी, तेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ
  • मुकदमा संख्या: 862/24, धारा 420/467/468/471 भादवि, थाना पुवायाँ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक राकेश सिंह – थाना पुवायाँ
  2. कांस्टेबल 2485 तरुण कुमार – थाना पुवायाँ


Post a Comment

0 Comments