स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस बल में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में “आधुनिक पुलिस में महिला आरक्षी की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सम्मिलित रिक्रूट महिला आरक्षियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें से उपस्थित 09 रिक्रूट महिला आरक्षियों (01 अवकाश पर) को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण का आयोजन पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र, शाहजहाँपुर में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चयनित रिक्रूट महिला आरक्षियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि –
“महिला आरक्षी आधुनिक पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं। उनकी भागीदारी से पुलिसिंग और अधिक संवेदनशील एवं प्रभावी बनती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल उनकी प्रतिभा को उभारती हैं, बल्कि आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाती हैं।”
0 Comments