Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर : शिक्षक दिवस पर जनपद के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 04 सितम्बर। परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस (05 सितम्बर 2025) की पूर्व संध्या पर आज (04 सितम्बर 2025) शाम 5:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों एवं नगर क्षेत्र के कुल 38 शिक्षकों/शिक्षामित्रों को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकगण का विवरण (विकास खंडवार)

1. बंडा :

श्री दीनानाथ, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 भँवरखेड़ा

श्रीमती अवतिंका पटेल, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 विक्रमपुर

2. पुवाया :

श्री संतोष वर्मा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 कहमारा

श्रीमती अनुराधा चौधरी, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 जनकापुर

3. सिंधौली :

श्री आकाश गुप्ता, सहायक अध्यापक, स0वि0 बबौरी

श्रीमती भावना फत्याल, सहायक अध्यापक, स0वि0 पिपरिया प्रहलाद

4. खुटार :

श्री महेन्द्र वर्मा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 सलनहा

श्रीमती तरन्नुम जहा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 सौफरी

5. भावलखेड़ा :

श्रीमती रजनी मिश्रा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 ताहबरगंज

श्री प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 अहमदनगर

6. ददरौल :

श्रीमती निशा रस्तोगी, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 मौजमपुर

श्री राजकमल, सहायक अध्यापक, स0वि0 अर्करा रसूलपुर

7. मदनापुर :

श्री अशोक सिंह, शिक्षामित्र, प्रा0वि0 बरखेड़ा जैपाल

श्रीमती विजेता धीरान, सहायक अध्यापक, सं0वि0 चाहरपुर




8. काँट :

श्री अवनीश कान्त पांडे, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 पलहौरा

श्रीमती मंजू सिंह, सहायक अध्यापक, सं0वि0 लाड़पुर यारपुर

9. जलालाबाद :

श्री ओंकार, शिक्षामित्र, स0वि0 सिकंदरपुर अफगान

श्रीमती धूप शर्मा, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 ठिंगरी

10. मिर्ज़ापुर :

श्री रामू सिंह, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 बल्लिया

श्रीमती खुशबू, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 मिर्ज़ापुर द्वितीय

11. कलान :

श्री दल सिंह, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 सनाय

श्रीमती सपना गुप्ता, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 नानकपुर

12. तिलहर :

श्री सुनीत बाबू, सहायक अध्यापक, स0वि0 नौगाई

श्रीमती स्वाती, सहायक अध्यापक, स0वि0 डभौरा

13. कटरा खुदागंज :

श्री विनोद सिंह, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 पिपरी

श्रीमती संगीता, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 तहवरगंज

14. निगोही :

श्री अंकित वर्मा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 अहिरवाड़ा

श्रीमती माला राजपूत, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 रामनगर

15. जैतीपुर :

श्री अमित गोयल, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 लाईखेड़ा

श्रीमती ज्योति शर्मा, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 हीरपुर

16. नगर क्षेत्र शाहजहाँपुर :

श्रीमती अजरा बेगम, सहायक अध्यापक, प्रा0वि0 हाथीथान-2

श्री शोभित श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, सं0वि0 सरायकाइंया

17. जिला स्काउट एवं गाइड स्तर पर :

सुश्री दपिन्दर कौर, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय अटसलिया

सुश्री निकहत परवीन, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय अटसलिया

18. एस0आर0जी0 स्तर पर :

श्री अश्वनी अवस्थी, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 भरतापुर

श्री अरुण कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक, पी0एम0 श्री सविलियन विद्यालय धन्यौरा

19. व्यायाम शिक्षक (जनपद स्तर) :

श्री राम प्रसाद, सहायक अध्यापक, उ0प्रा0वि0 मौजमपुर

Post a Comment

0 Comments