✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – राजन भारती लखनऊ
खनऊ। ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर आरोपी को नाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वादी मुकदमा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
वादी के खाते से आरोपी ने 60 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने ठगी की रकम को फ्रीज कराते हुए आरोपी के खाते में मौजूद रकम को होल्ड कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से उनके जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर इकट्ठा करता था। इन दस्तावेजों की मदद से वह लोगों के खाते हैक कर साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मोनीश निवासी थाना महमूदाबाद, जिला सीतापुर के रूप में हुई है। आरोपी को SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Comments