स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश के आदेश और DIG रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण, अपराध की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत जीआरपी शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री हृषिकेश यादव के कुशल निर्देशन में गठित टीम ने आज 21.09.2025 को रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर के प्लेटफार्म नंबर 01 पर जीने के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: शहदाब उर्फ शादाब
- पिता का नाम: जहीर आलम
- पता: मोहल्ला नागफनी, अण्डे वाली गली नं. 09, तहसील स्कूल के पास, थाना नागफनी, जिला मुरादाबाद
- उम्र: लगभग 38 वर्ष
बरामदगी
- दो मोबाइल फोन (वनप्लस और रेडमी कंपनी)
- एक बैग (इस्तेमाल किए कपड़ों सहित)
बरामदगी मु0अ0सं0 28/2025 धारा 305(बी)/317(2) बीएनएस से संबंधित है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
21.09.2025 को
- हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौर्या
- कांस्टेबल आदेश कुमार (थाना जीआरपी शाहजहांपुर)
- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शर्मा
- कांस्टेबल ऋषिकेश मीणा (आरपीएफ पोस्ट शाहजहांपुर)
की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म संख्या 01 से अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद हुआ।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त रेलवे स्टेशन और चलती ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल, पर्स, अटैची आदि चोरी करने में लिप्त रहता था।
आपराधिक इतिहास
- मुकदमा संख्या 31/2024, धारा 303(20)/317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी रामपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौर्या, थाना जीआरपी शाहजहांपुर
- कांस्टेबल आदेश कुमार, थाना जीआरपी शाहजहांपुर
- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शर्मा, आरपीएफ पोस्ट शाहजहांपुर
- कांस्टेबल ऋषिकेश मीणा, आरपीएफ पोस्ट शाहजहांपुर
जीआरपी शाहजहांपुर की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान मिला है।
0 Comments