Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम नाहील झील पुनरुद्धार पर जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कैंप कार्यालय में ग्राम नाहील में प्रस्तावित झील के पुनरुद्धार को लेकर अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में भूमि चिन्हांकन, खुदाई, वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण सहित झील के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपजिलाधिकारी पुवायां ने बताया कि झील के लिए निर्धारित भूमि का चिन्हांकन कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि झील की खुदाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को जल संरक्षण, सिंचाई और प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ मिल सके।

उन्होंने संबंधित विभागों को आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यकरण और वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे यह स्थान पर्यावरणीय दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि झील का निर्माण न केवल ग्रामवासियों के लिए जल संरक्षण का साधन बनेगा, बल्कि क्षेत्रीय जैव विविधता को भी समृद्ध करेगा।

बैठक में उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments