हिंदी दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर और मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरक संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
“विकसित भारत 2047” विषय पर निबंध प्रतियोगिता और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित नारा लेखन में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवता वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। आयोजन में जिला गंगा समिति का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
विशेष सहयोग: नीरा श्रीवास्तव, मो. शादान, आराधिका पांडे, दिव्यांशी मिश्रा, प्रज्ञा कश्यप, आकांक्षा मिश्रा।
यह आयोजन हिंदी की महत्ता को उजागर करते हुए युवाओं में राष्ट्रभक्ति और मातृभाषा सम्मान का संदेश देने में सफल रहा।
लखनऊ
0 Comments