स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी स्कूल, मोहल्ला किला, शाहजहाँपुर में किया गया।
शिविर का मुख्य विषय Gender Equality, महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित कानूनों की जानकारी, महिला स्वच्छता और Sanitary Napkins पर जागरूकता रहा।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- अध्यक्षता: लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री दिनेश मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार की तरह हमें भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की ही बराबरी का दर्जा प्राप्त कर सकती है।
- महिला कल्याण अधिकारी: श्रीमती अमृता दीक्षित ने मिशन शक्ति के तहत विभिन्न योजनाओं, महिला स्वच्छता और सेनेटरी पैड की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी।
- एस.एस.आई.: श्री शतेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों—1090, 112, 181—की जानकारी दी।
- बाल संरक्षण अधिकारी: श्री इरफान अहमद ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा बच्चों के लिए संचालित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
- वन स्टॉप प्रभारी: सुश्री नमिता यादव ने वन स्टॉप सेंटर की भूमिका एवं सेवाओं के बारे में बताया।
शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया।
सहभागिता
कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम, महिला आरक्षी सुश्री गीता शर्मा, स्कूल की अध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments