स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नगर निगम शाहजहाँपुर के तत्वावधान में वार्ड-60, मोहल्ला गड़ी गाड़ीपुरा में पुतुलाल चौराहा से रोज़ा रोड तक सड़क किनारे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
- मा. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आम, जामुन और इमली के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- मंत्री जी ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि “पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं लें।”
प्रमुख अतिथि एवं अधिकारी
कार्यक्रम में निम्न गणमान्य उपस्थित रहे:
- श्री असलम अंसारी, अपर निदेशक, नगर विकास विभाग (स्थानीय नगरीय निकाय), लखनऊ
- डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त
- संगीता कुमारी, संयुक्त नगर आयुक्त
- तरुण प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त
- डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी
- विजय नारायण मौर्य, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी
- सुशील कुमार, अधिशासी अभियंता जल
- वार्ड-60 से लाल सिंह यादव एवं अरुण सिंह
- मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित तथा सतेंद्र कटियार सहित अनेक गणमान्य नागरिक।
वृक्षारोपण विवरण
- फलदार और छायादार प्रजातियाँ: आम, जामुन, इमली, अशोक, अमलताश, कचनार
- सभी पौधों को ट्री गार्ड के साथ रोपित किया गया ताकि उनकी सुरक्षित वृद्धि सुनिश्चित हो।
उद्देश्य
यह अभियान नगर क्षेत्र में हरीतिमा बढ़ाने, शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments