ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️
मेरठ। शनिवार 13 सितंबर 2025 को डीपीआरसी, पांचली खुर्द, जनपद मेरठ के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत महिला प्रधान प्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन हेतु आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत मेरठ मंडल श्री अमरजीत सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रधानों को अधिकारों, महिलाओं की समस्याओं, जेंडर इक्वलिटी, 73वें संविधान संशोधन, ग्राम सभा, पंचायत व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
राज्य प्रशिक्षक सुमन उपाध्याय व रेणु गौतम ने जेंडर एवं पंचायती राज व्यवस्था पर मार्गदर्शन किया, वहीं वरिष्ठ फैकल्टी मेरठ श्री चरनजीत और वरिष्ठ फैकल्टी हापुड़ डॉ. दीपक सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स का प्रस्तुतीकरण कराया। प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया।
प्रशिक्षण में विमलेश चौधरी, सुशील कुमार, धीरज सीलर, मदनलाल खंडेलवाल, राशिद अली, तशरीफ़ अली, अंकित भड़ाना, निशा खान, अशोक राघव, निक्की सिंह, आरती, पूर्णिमा सैनी, दयावती, ओमेंद्र सिंह, रूस्तम, उपेन्द्र सिंह, ममता शर्मा, बबीता नागर, गोपाल, बृजेश कुमार, प्रवीन सिंह, संगीता, सद्दाम हुसैन, संजीव शर्मा और नजीर अहमद की विशेष सहभागिता रही।
0 Comments