स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
ददरौल, शाहजहाँपुर, 27 सितंबर 2025:
युवक मंगल दल चौढेरा द्वारा आयोजित बेटियों को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने ग्राम पंचायत चौढेरा में पहुंचकर पंचायत की जमीन पर महुआ का वृक्ष रोपित किया। कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने युवक मंगल दल को उनके जनपद में बाढ़ और अन्य दैवीय आपदाओं के दौरान किए गए योगदान के लिए बधाई दी और उनका भविष्य उज्जवल बताया।
अपर जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं शाम होते ही असुरक्षित महसूस करती थीं और कामकाज के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन अब महिलाएं सुरक्षित हैं और घर से बाहर निकलकर शिक्षा, व्यवसाय और नौकरी में सक्रिय योगदान दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले परिवारों में बेटे को प्राथमिकता मिलती थी, लेकिन अब बेटियां परिवार को जोड़ने एवं समाज में अपना योगदान देने में सक्षम हैं।
अपर जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील की कि जब भी किसी घर में बेटियां पैदा हों, तो उनके सम्मान में एक वृक्ष अवश्य लगाया जाए। वृक्ष छाया, फल और आर्थिक लाभ के साथ समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है।
कार्यक्रम के दौरान युवक मंगल दल अध्यक्ष इंद्रजीत लोधी ने ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान बनाए जाने का अनुरोध किया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया और स्थल का चिन्हांकन करवा दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में युवक मंगल दल के उपाध्यक्ष किशन वर्मा, ग्राम प्रधान गीता देवी, पंचायत सहायक नेहा कुशवाहा, आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक कृषि पी.के. सिंह, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी सतेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह, और अन्य युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्य शामिल रहे। इसके अतिरिक्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीआरडी जवान, लेखपाल और ग्रामवासियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
यह कार्यक्रम बेटियों के सम्मान, उनके सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को समाज में प्रभावी रूप से पहुंचाने वाला साबित हुआ।
0 Comments