स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर।
दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत ₹1500 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान की। इस अवसर पर लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद में संचालित 3,57,839 उज्ज्वला योजना लाभार्थियों में से चयनित लाभार्थियों — किरन, प्रेमा देवी, तरन्नुम, दुर्गा देवी, अर्चना देवी, शहनाज बेगम, सरिता देवी, जगरानी, पूजा, तहजीब, मीना, कमला आदि को प्रतीकात्मक रूप से उज्ज्वला योजना की सब्सिडी से संबंधित चेक (राशि ₹559.58 प्रति लाभार्थी) प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जब एक संवेदनशील और लोकमंगल के लिए समर्पित सरकार कार्य करती है, तो वह हर वर्ग के हितों का ध्यान रखती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के लक्ष्य के साथ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र नागरिक को लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को वर्ष में दो बार — होली और दीपावली के अवसर पर — निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आमजन को बिना मांगे सौगातें दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, हर घर जल, स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, महिलाओं को घरौली वितरण एवं रोजगार उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रही है।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पात्र नागरिकों तक पारदर्शी ढंग से पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार, जिला अभिहित अधिकारी चंद्र शेखर मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments