शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने अपहरण व हत्या से जुड़े संगीन मामले में वांछित चल रहे ₹25,000 के इनामी अपराधी दानिश पुत्र ताहिर निवासी कमलनैनपुर, थाना कांट, जनपद शाहजहाँपुर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस (नाल में फंसा हुआ), एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन (ओपो) और ₹1220 नकद बरामद किए गए।
दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को पुवायाँ निवासी अवनीश दीक्षित (उम्र 42 वर्ष), जो ट्रैवलर वाहन (UP27 BB 5236) चलाते थे, बुकिंग पर सितारगंज गए थे। अगले दिन लौटने पर उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों की तहरीर पर थाना पुवायाँ में गुमशुदगी दर्ज की गई।
जांच के दौरान 9 अक्टूबर को अवनीश दीक्षित का शव थाना रोजा क्षेत्र में बरामद हुआ। विवेचना में खुलासा हुआ कि अवनीश दीक्षित की गाड़ी लूटने के उद्देश्य से हत्या की गई थी।
मामले में पहले से गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ अमरजीत सिंह (जनपद हरदोई) ने पूछताछ में बताया कि उसने दानिश खाँ और गुरसेवक पुत्र बलविंदर (थाना पुवायाँ) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
गुरसेवक की पहले ही लखनऊ पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है, जबकि अजय की गिरफ्तारी थाना पारा, लखनऊ से हो चुकी है।
16/17 अक्टूबर की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक रविकरन सिंह मय पुलिस टीम शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त दानिश नेपाल भागने की फिराक में शाहजहाँपुर से खुटार की दिशा में जा रहा है।
पुलिस टीम ने डीपीएस स्कूल के पास बने बाईपास पुल पर घेराबंदी की।
रात लगभग 10:46 बजे जब पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिससे दानिश के दाहिने पैर में गोली लगी।
अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर तत्काल सीएचसी पुवायाँ अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में दानिश ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों गुरसेवक और अजय के साथ मिलकर ट्रैवलर गाड़ी लूटने के इरादे से चालक अवनीश दीक्षित की गला घोंटकर हत्या की थी और शव को रोजा मंडी क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।
वारदात के बाद गाड़ी बेचने के लिए अजय और गुरसेवक लेकर चले गए, जबकि दानिश घर लौट गया था।
डीपीएस स्कूल के पास, बाईपास पुल, थाना पुवायाँ क्षेत्र
दिनांक : 16.10.2025 | समय : 22:46 बजे
📢 शाहजहाँपुर पुलिस की अपील :
जनपद के नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी अपराधी गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस टीम का यह कार्य उत्कृष्ट व सराहनीय है, जिससे अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास उत्पन्न हुआ है।
0 Comments