Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर में आयोजित होने वाली बरेली क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 2025-26 के लिए कलाकृतियों की प्रविष्टियाँ आमंत्रित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर में क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों से उनकी मूल कलाकृतियों के फोटोग्राफ 11 नवंबर, 2025 तक प्रस्तुत करने का अनुरोध है।

प्रदर्शनी की तैयारी के लिए महाविद्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में प्रो० राजेंद्र सिंह पुण्डीर (दर्जा राज्य मंत्री), प्रो० मंजू सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रो० राकेश कुमार आज़ाद ने की तथा प्रो० अनुराग अग्रवाल, प्रो० आलोक मिश्रा, प्रो० शालीन सिंह, डॉ० शिशिर शुक्ला, डॉ० रमेश चंद्र, डॉ० दीपक सिंह, डॉ० प्रज्ज्वल पुण्डीर, श्रीमती अर्चना गर्ग एवं सुश्री रश्मि ने प्रदर्शनी की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

सभी अतिथियों ने इस क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी के आयोजन हेतु अकादमी के प्रयासों की सराहना की तथा स्थानीय कलाकारों से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रज्ज्वल पुण्डीर ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस कला प्रदर्शनी में सहभागिता हेतु महाविद्यालय के चित्रकला विभाग से संपर्क करने का निवेदन किया।

यह प्रदर्शनी बरेली क्षेत्र के दस जनपदों—बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जे.पी. नगर (अमरोहा), लखीमपुर, हरदोई और सीतापुर—के कलाकारों के लिए एक विशेष मंच प्रदान करेगी। प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण चयनित तीन उत्कृष्ट कलाकृतियों के रचनाकारों को प्रत्येक को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही सभी चयनित कलाकारों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. प्रज्ज्वल पुण्डीर ने बताया कि कलाकारों को अपनी कलाकृति के स्पष्ट फोटोग्राफ/डिजिटल प्रतिकृति, जिसमें कलाकृति का आकार, प्रयुक्त माध्यम एवं शीर्षक का स्पष्ट विवरण हो, निर्धारित विधि से जमा करना आवश्यक है। चयन के पश्चात, मूल कलाकृति को प्रदर्शनी के लिए महाविद्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी चयन संबंधी निर्णय अकादमी की चयन समिति के अंतिम रहेंगे।

प्रदर्शनी का आयोजन दिसंबर माह में किया जायेगा। भागीदारी से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए संयोजक डॉ. प्रज्ज्वल पुण्डीर (मोबाइल: 8171784951) से संपर्क किया जा सकता है। सभी रुचि रखने वाले कलाकारों से अंतिम तिथि का ध्यान रखते हुए अपनी प्रविष्टियाँ समय पर जमा करने का अनुरोध है।

Post a Comment

0 Comments