Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी शाहजहाँपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत बिछड़ी महिला को परिजनों से मिलवाया


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 18 अक्टूबर 2025:
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से जीआरपी शाहजहाँपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक बिछड़ी हुई महिला को उसके परिजनों से मिलवाया।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के आदेशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा के पर्यवेक्षण में यह कार्य किया गया।

दिनांक 18 अक्टूबर 2025 की रात में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर के प्लेटफार्म संख्या-01 पर उप निरीक्षक रजनीश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल आदेश कुमार एवं कांस्टेबल अनुज कुमार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा था। उसी दौरान लगभग 50 वर्षीय महिला प्लेटफार्म पर बैठी मिली।

जांच के दौरान पाया गया कि उक्त महिला के संबंध में 14 अक्टूबर 2025 को दैनिक समाचार पत्र “नैमस टुडे” में एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि मुकुेश कुमार गुप्ता की बहन बदना गुप्ता (उम्र लगभग 50 वर्ष) जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, थाना विसवां, जनपद सीतापुर क्षेत्र से लापता हो गई थीं।

समाचार पत्र में प्रकाशित फोटो से उक्त महिला की पहचान की पुष्टि हुई। तत्पश्चात “नैमस टुडे” में अंकित मोबाइल नंबर 9935082382 पर संपर्क कर महिला की तस्वीर भेजी गई, जिसके माध्यम से पुष्टि हुई कि महिला का नाम बदना गुप्ता पत्नी नरेश गुप्ता, निवासी मोहल्ला डालचंद गोरा शंकर रोड, थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत है तथा उनका मायका मोहल्ला अहामणी टोला, थाना विसवां, जनपद सीतापुर में है।

सूचना मिलते ही महिला के भाई मुकुेश कुमार गुप्ता थाना जीआरपी शाहजहाँपुर पहुंचे और अपनी बहन को सकुशल देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए।

इस कार्य की स्थानीय यात्रियों एवं मौजूद लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
महिला बदना गुप्ता को उनके भाई मुकुेश कुमार गुप्ता के सुपुर्द कर थाना जीआरपी शाहजहाँपुर से सकुशल रवाना किया गया।


Post a Comment

0 Comments