स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में ग्राम मिर्गापुर, थाना तिलहर में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से “मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत एक विशेष महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक तिलहर एवं महिला उपनिरीक्षक ने सहभागिता की। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के उपायों, साइबर सुरक्षा, तथा पुलिस विभाग की विभिन्न सहायता सेवाओं —
📞 1090 (महिला हेल्पलाइन)
📞 181 (महिला सहायता नंबर)
📞 112 (आपातकालीन सेवा)
📞 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन)
के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
क्षेत्राधिकारी तिलहर ने अपने संबोधन में कहा —
“किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में महिलाएँ बिना संकोच तुरंत पुलिस से संपर्क करें और अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक रहें।”
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि वे अपने आस-पास की अन्य महिलाओं को भी सुरक्षा एवं सहायता से जुड़ी जानकारी साझा करें ताकि समाज में सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना को और मजबूती मिले।
कार्यक्रम के दौरान संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” की सराहना की।
इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल करना रहा।

0 Comments