Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस पर एसपी शाहजहाँपुर ने थाना सिंधौली में की जनसुनवाई, मिशन शक्ति केंद्र सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025

थाना समाधान दिवस के अवसर पर  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा आज थाना सिंधौली में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जनसुनवाई के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना परिसर, मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र पर तैनात महिला कर्मियों से महिला सुरक्षा, शिकायत निस्तारण, साइबर अपराधों से बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की और उनके उत्तम कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।


निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय ने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव, तथा जनता से सौम्य व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि—

“पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा, त्वरित सहायता एवं न्याय सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।”

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments