Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर/पुवायाँ।

थाना पुवायाँ पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

मामला

13 सितम्बर 2025 को थाना पुवायाँ में पीड़िता की बहन ने अज्ञात व्यक्ति पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर साक्ष्य एकत्र किए गए। इसमें अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र सुखराम (उम्र 25 वर्ष), निवासी रक्खापुरवा, थाना टंडियावा, जनपद हरदोई का नाम प्रकाश में आया।

साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 65(1)/87 BNS तथा धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तारी

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रमोद कुमार को मोहम्मदी मोड़ फ्लाईओवर के पास से समय 12:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को उसके जुर्म और धाराओं से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

पंजीकृत मुकदमा

  • मु0अ0सं0 656/2025
  • धारा 137(2)/87/65(1) BNS व धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट
  • थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 श्री यतेन्द्रपाल सिंह
  2. का0 2793 अनिल कुमार


Post a Comment

0 Comments