Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी.पी.आर.सी. मेरठ में ओ.एस.आर विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

ब्यूरो चीफ – तशरीफ़ अली, मेरठ

मेरठ। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत रिसर्च सेंटर (डी.पी.आर.सी.) पांचली खुर्द, मेरठ में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार 26 अक्टूबर 2025 को सफल समापन हुआ।

यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स को स्वयं की आय के स्रोत (ओ.एस.आर.) विषय पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल मेरठ के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 को दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई थी। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को भारत की शासन व्यवस्था, ओ.एस.आर. की अवधारणा, कर स्रोत, चुनौतियां, राजस्व जीवन चक्र को सशक्त बनाना एवं गांव के विकास हेतु स्वयं की आय सृजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य प्रशिक्षक रामेश्वर दयाल और राज्य सलाहकार पुष्पेंद्र सिंह शाक्य ने प्रतिभागियों को विषय की गहराई से समझ प्रदान की। कार्यक्रम में वरिष्ठ फैकल्टी डी.पी.आर.सी. मेरठ चरनजीत, वरिष्ठ फैकल्टी डी.पी.आर.सी. हापुड़ डॉ. दीपक सिंह, तथा दर्जनों मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

समापन सत्र में प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों ने साझा किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्रामीण शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Post a Comment

0 Comments