Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: जलालाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखों के साथ तीन दुकानदार गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 14 अक्टूबर 2025 - आगामी त्यौहारों को देखते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना जलालाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस अवैध भंडारण में संलिप्त तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तारी का विवरण:

 * दबिश: दिनांक 13.10.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने मोहल्ला गोपाल नगर स्थित अर्पित किराना स्टोर, मनोज किराना स्टोर और अनोज किराना स्टोर पर दबिश दी।

 * बरामदगी: दबिश के दौरान इन तीनों दुकानों में ज्वलनशील वस्तुएँ/विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) रखे पाए गए।

 * पुलिस ने तीनों दुकानों से कुल 06 गत्ता कार्टून (प्रत्येक से 02-02 कार्टून) विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखे बरामद किए।

 * गिरफ्तार अभियुक्त: पुलिस ने पुलकित गुप्ता (उम्र लगभग 26 वर्ष), मनोज गुप्ता (उम्र लगभग 53 वर्ष) और अनोज गुप्ता (उम्र लगभग 50 वर्ष) को हिरासत में लिया।

पंजीकृत अभियोग:

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलालाबाद में अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में तीन अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।

 * मु0अ0स0 507/25 धारा 288 बीएनएस व 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम बनाम पुलकित

 * मु0अ0स0 508/25 धारा 288 बीएनएस व 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम बनाम मनोज गुप्ता

 * मु0अ0स0 509/25 धारा 288 बीएनएस व 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम बनाम अनोज गुप्ता

पुलिस ने बरामद माल सहित गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।


Post a Comment

0 Comments