स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित एवं न्यायोचित निस्तारण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न थानों पर पहुंचकर जनसुनवाई की गई।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण ने क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के साथ थाना तिलहर में जनसुनवाई करते हुए आमजन की शिकायतें सुनीं।
👥 जनसुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी विवाद, राजस्व प्रकरण तथा पुलिस संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रत्येक प्रकरण का गंभीरता से परीक्षण करते हुए संबंधित थाना प्रभारी एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि —
“सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।”
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को शासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की तथा जनता से अपील की कि वे थाना समाधान दिवस के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय रूप से भाग लें।
थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी तिलहर, राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिस बल एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा —
“थाना समाधान दिवस का उद्देश्य पुलिस-जन सहयोग को सशक्त बनाना, त्वरित न्याय की भावना को प्रबल करना एवं प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को सुदृढ़ करना है।”

0 Comments