Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने की जनसुनवाई, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, दिनांक 25 अक्टूबर 2025

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शाहजहाँपुर द्वारा थाना रामचन्द्र मिशन पर पहुँचकर जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आमजन की विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नागरिकों द्वारा भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी विवाद तथा अन्य पुलिस से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर पुलिस-जन सहयोग को सशक्त बनाना है। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।

जनसुनवाई के दौरान थाना प्रभारी रामचन्द्र मिशन सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे। कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments