Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर कृषकों को एक्सपोजर विजिट हेतु पंतनगर रवाना किया”



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप कृषकों के क्षमतावर्धन हेतु राज्य के बाहर 05 दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट भवन गेट से कृषकों की बस को हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड के गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के लिए रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 50 चयनित कृषक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक पंतनगर विश्वविद्यालय में नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत फसल पद्धतियों एवं श्री अन्न (मिलेट्स) उत्पादन की उत्कृष्ट विधियों का आनसाइट अध्ययन करेंगे।

जिलाधिकारी महोदय ने कृषकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के अध्ययन दौरे न केवल किसानों की तकनीकी समझ को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें उन्नत कृषि पद्धतियाँ अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं, जिससे प्रदेश में श्री अन्न उत्पादन को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सहित कृषि विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



Post a Comment

0 Comments