Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में स्वच्छता विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 16 अक्टूबर 2025।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के स्पेशल कैंपेन 5.0 (वर्ष 2025) के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता शिक्षक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत मिशन” विषय पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को दर्शाते हुए आकर्षक पोस्टर तैयार किए और उनका प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की सृजनशीलता और संदेशपरक कला की सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की।

कार्यक्रम में बरेली कॉलेज, बरेली के ललित कला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की प्रशंसा की तथा कला की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

वहीं, बरेली कॉलेज, बरेली की ललित कला विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि “सृजनात्मकता और कला के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षण कौशलों के साथ-साथ विद्यार्थियों को इन रचनात्मक कौशलों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए।”

प्रतियोगिता में कीर्ति तिवारी ने प्रथम स्थान, किरन देवी ने द्वितीय स्थान, जबकि सुभी श्रीवास्तव एवं सैय्यद फ़रोज़ अली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रज्ञा मिश्रा एवं इशिका श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आजाद, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ज्वल पुंडीर, तथा शिक्षक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण — डॉ. विनीत श्रीवास्तव, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बृजनिवास, श्री अमित गुप्ता, श्री सौरभ मिश्रा, श्री राजीव यादव, श्री रोहित सिंह, श्री राम औतार सिंह, सुश्री रेनू बहुखण्डी, श्रीमती नेहा, डॉ. प्रियंका शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) प्रभात शुक्ल द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ, जिन्होंने (NCTE) के स्पेशल कैंपेन 5.0 के उद्देश्यों और प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मीना शर्मा द्वारा आभार ज्ञापन एवं धन्यवाद के साथ किया गया।


Post a Comment

0 Comments