स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 02 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर बापू को नमन किया तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि –
- यह दिन महापुरुषों के बलिदान और शिक्षाओं को याद करने का अवसर है।
- प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने (2047) पर भारत को विकसित श्रेणी में लाने के संकल्प की चर्चा की।
- लाल किले से लिए गए पंच प्रणों को हर नागरिक को मिलकर पूरा करने का आह्वान किया।
- जिलाधिकारी ने कहा कि “2047 तक उत्तर प्रदेश और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति अपने सुझाव पोर्टल पर अवश्य दर्ज करे, आपका सुझाव भी चुना जा सकता है।”
- उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना, देश की विरासत पर गर्व करना और समाजहित में योगदान देना ही महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विनका मौर्या ने भाईचारे पर आधारित एक गीत की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments