Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महापुरुषों की जयंती पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने श्रद्धासुमन अर्पित कर आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प, स्वच्छता प्रहरियों को कंबल वितरण कर किया सम्मानित



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि –

  • महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, सादगी, परिश्रम और त्याग के माध्यम से विश्व को नई दिशा दी। उनके सिद्धांत आज भी समाज में शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए प्रेरणादायी हैं।
  • लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने सरल व सादगीपूर्ण जीवन तथा राष्ट्रहित के प्रति समर्पण से देशवासियों को हमेशा प्रेरित किया।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करें।



कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को कंबल वितरण कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रहरी समाज में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित रिजर्व पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments