ब्यूरो रिपोर्ट – सुधीर सिंह कुम्भाणी
सीतापुर।
थाना कोतवाली बिसवां के अंतर्गत आने वाली सांडा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक हत्या के चश्मदीद गवाह को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है।
मामला वर्ष 2012 में दलित युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या से जुड़ा है।
बताया गया कि इस घटना के मुख्य आरोपी हजारी, जो इस समय एक अन्य महिला की हत्या के मामले में सजायाफ्ता मुजरिम है, ने अपने साथियों के साथ मिलकर गवाह को धमकाने की साजिश रची थी।
गवाह ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात आरोपियों ने हाथ-पैर और जुबान काटने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने 24 अक्टूबर को पूरे प्रकरण की जांच की और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
वहीं, सांडा चौकी प्रभारी बृजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गवाह को सुरक्षा प्रदान की जा रही है और इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है।
पुलिस का कहना है कि न्यायालय में चल रहे इस संवेदनशील प्रकरण में गवाह की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जा रही है।

0 Comments