Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: 'मिशन शक्ति' के तहत बालिकाओं से संवाद, ग्लोबल हैंड वॉश डे पर स्वच्छता और आत्मरक्षा का पाठ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर 2025 - जिले में आज संजय कुमार विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 'मिशन शक्ति 5.0' और 'ग्लोबल हैंड वॉश डे' के अवसर पर संयुक्त रूप से बालिकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने छात्राओं को हाथ धोने की सही विधि, स्वच्छता के महत्व और आत्मरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

श्रीमती सुजीता कुमारी ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा:

> "स्वस्थ और जागरूक बालिका ही सशक्त समाज की आधारशिला है। स्वच्छता न केवल हमें बीमारियों से बचाती है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।"

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र प्रसाद के मीडिया प्रतिनिधि विनीत मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ जी, और महिला कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में, बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता की शपथ ली। यह आयोजन बालिकाओं में जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।


Post a Comment

0 Comments