Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति क्रांति: शाहजहांपुर में राज्य महिला आयोग सदस्य की अगुवाई में महिला जनसुनवाई, पोषण पंचायत और ग्लोबल हैंड वॉश डे का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर 2025 - जनपद में आज 'मिशन शक्ति 05' अभियान के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

1. महिला जनसुनवाई कार्यक्रम (कलेक्ट्रेट सभागार)

आज प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 * शिकायतें: जनसुनवाई के दौरान कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें मुख्य रूप से कंचन शर्मा, दीपा गुप्ता, सर्वेश कुमारी और अन्य महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा, तथा जमीनी विवाद, नाली विवाद, आबादी विवाद और अपहरण से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।

 * कार्रवाई: माननीय सदस्य महोदया ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और शिकायत निस्तारण कर शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए।

 * सराहनीय पहल: प्रेस वार्ता करते हुए श्रीमती सुजीता कुमारी ने कहा कि "मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण की एक सशक्त क्रांति है। सरकार द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम हर बेटी, हर महिला तक पहुंचने और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।"

 * उपस्थिति: उपजिलाधिकारी प्रियंका चौधरी, जिला परियोजना निदेशक श्री अवधेश कुमार, सीओ इशिका सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा, सहायक सूचना निदेशक श्री बाबूराम, महिला थाना प्रभारी रश्मि अग्निहोत्री और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 * कार्यक्रम समाप्ति से पहले महोदया ने जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह से भी भेंट कर विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने पर चर्चा की।

2. ग्लोबल हैंड वॉश डे (सखी वन स्टॉप सेंटर)

ग्लोबल हैंड वॉश डे के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 * संदेश: माननीय सदस्य महोदया ने बालिकाओं को साबुन व पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की सही विधि और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि "स्वच्छता की आदतें हमें कई संक्रामक बीमारियों से बचा सकती हैं।"

 * बालिकाओं ने इस दौरान हैंड वॉश डेमो प्रस्तुत किया और स्वच्छता की शपथ ली।

3. पोषण पंचायत कार्यक्रम (ददरौल ब्लॉक)

इसी क्रम में, ददरौल ब्लॉक में पोषण पंचायत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 * प्रेरणा: श्रीमती सुजीता कुमारी ने विचार साझा करते हुए कहा कि "स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ समाज की नींव रखती है। पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, यह एक संपूर्ण जीवनशैली है।"

 * आयोजन: कार्यक्रम में रोली, सोमवती, सावित्री, अनुष्का, बिटुना की गोद भराई की रस्म अदा की गई, तथा बच्चों की माता रंजना और प्रीति के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

 * उपस्थिति: इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्री मुनेश्वर दयाल, खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती किंचित कृष्णा एवं राजवीर वर्मा, और जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 05 स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई।


Post a Comment

0 Comments