स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 22 अक्टूबर 2025।
थाना बण्डा पुलिस टीम ने तेजी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा 2 वर्ष 10 माह के मासूम बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
मामला थाना बण्डा क्षेत्र के ग्राम ठुकुरी बुजुर्ग का है, जहाँ उज्जवल सिंह पुत्र मकरन्द सिंह ने अपने बेटे अभिराज के लापता होने की सूचना थाना बण्डा के सीयूजी नंबर 9454404203 पर दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और क्षेत्र में सघन खोजबीन शुरू की।
खोज के दौरान पुलिस टीम को बण्डा चौराहे के पास एक बच्चा रोता हुआ मिला, जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने तुरंत सूचनाकर्ता को मौके पर बुलाया, जहाँ बच्चे ने अपने पिता उज्जवल सिंह को देखकर पहचान लिया और शांत हो गया। पुष्टि होने पर पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित रूप से उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
🔹 पुलिस की संवेदनशील पहल पर अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।
📌 गुमशुदा बालक का विवरण:
अभिराज पुत्र उज्जवल सिंह, उम्र लगभग 2 वर्ष 10 माह, निवासी ग्राम ठुकुरी बुजुर्ग, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर।
📌 परिजन का विवरण:
उज्जवल सिंह पुत्र मकरन्द सिंह, निवासी ग्राम ठुकुरी बुजुर्ग, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर।
👮♂️ बालक को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक — प्रदीप कुमार राय
- व0उ0नि0 — विनीत कुमार
- उ0नि0 — साक्षी त्यागी
- हे0का0 — यशवीर सिंह
- का0 — सुनील कुमार
🟢 थाना बण्डा पुलिस की यह कार्रवाई ‘मिशन शक्ति’ और ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ के तहत पुलिस की सजगता और जनसेवा की भावना का सशक्त उदाहरण है।

0 Comments