स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर द्वारा विगत किसान दिवस में उठाई गई समस्याओं के निस्तारण की प्रगति पर चर्चा की गई। तत्पश्चात कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर कुल 09 किसानों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से —
- डी.ए.पी. की उपलब्धता,
- गौ संरक्षकों द्वारा गौवंशों को छुट्टा छोड़े जाने,
- पराली खरीदने वाली कंपनियों द्वारा किसानों से सीधे पराली खरीदने,
- विद्युत पोल बदलवाने,
- धान क्रय नीति में बार-बार प्रपत्र जमा न करने,
- पंजीकरण को सही विकास खंड में स्थानांतरित करने,
- एवं सरसों मिनीकिट की बुकिंग में आ रही कठिनाइयों से संबंधित विषय शामिल रहे।
बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडेय ने बताया कि जनपद में 178 धान क्रय केंद्रों को अनुमोदित किया गया है, जिनमें लगभग 100 केंद्र मण्डी समिति परिसर में तथा शेष सहकारी समितियों पर संचालित हैं। किसानों की सुविधा हेतु शिकायतें 05842-221986 पर अथवा टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर दर्ज कराई जा सकती हैं।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में डीएपी 2250 मीट्रिक टन, यूरिया 18210 मीट्रिक टन एवं एनपीके 5262 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी समितियों पर सुनिश्चित की गई है। किसान अपनी निकटतम सहकारी समिति से खाद प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषकों की सभी समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए, तथा निस्तारण की प्रगति से कृषक एवं जिला कृषि अधिकारी कार्यालय दोनों को अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ऋषि सिंह, डॉ. महेश कुमार (कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र), आर.पी. राना (भूमि संरक्षण अधिकारी), पुनीत कुमार पाठक (जिला उद्यान अधिकारी), डॉ. राजेंद्र प्रताप (मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी), संजय कुमार (जिला कृषि रक्षा अधिकारी), चंद्रशेखर मिश्रा (अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन), चमन शर्मा (जिला पूर्ति अधिकारी), राधेश्याम तिवारी (जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक), पूरन लाल (सहायक निदेशक मत्स्य) सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतिभाग करने वाले कृषक प्रतिनिधियों में शमशेर सिंह, जसवंत सिंह, राकेश कुमार पांडेय, ऋषभ कुमार सिंह, गुरदयाल सिंह, हरिंदर सिंह, श्यामाचरण, पुनीत गुप्ता, प्रेम शंकर वाजपेयी, फकीरे लाल वर्मा एवं विकास मिश्रा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

0 Comments